सिवनी। दिल्ली दक्षिण जिले के डिफेंस कॉलोनी थाना में अंकित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें अपने एक रिश्तेदार के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन की तत्काल आवश्यकता थी। गूगल से उन्हें एक नंबर मिला जिस पर संपर्क करने पर कॉलर (वर्तिका राय) ने 32400 रुपए में 5 रेमडेसीविर इंजेक्शन देने का वादा किया।
अंकित ने कॉलर द्वारा बताए गए खाते में रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। रुपए ट्रांसफर होने के बाद भी कॉलर ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। वही जांच के दौरान सामने आया कि जिस बैंक खाता में रुपए ट्रांसफर किए गए थे, वह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है।
इसके बाद दिल्ली पुलिस दो दिन पहले सिवनी पहुंची और जिला मुख्यालय के बारापत्थर क्षेत्र स्थित युवती के घर से उसे गिरफ्तार कर ले गई।
मोबाइल, पासबुक जप्त – पुलिस ने आरोपित युवती से दो मोबाइल, बैंक की पासबुक, चेक बुक, 4 एटीएम कार्ड, 32400 नगद जप्त किए हैं। उसके बैंक खाते में 133000 रुपए होना बताया जा रहा हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने युवती के परिजनों से किसी को युवती के साथ चलने को कहा था लेकिन परिवार का कोई सदस्य साथ नहीं गया। इससे पहले सिवनी जिले के एक अधिवक्ता व स्पाक्स पार्टी से वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके कमलेश्वर दीक्षित को भी रेमडेसीविर इंजेक्शन के साथ ग्वालियर में गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार 18 वर्षीय युवती इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक रूप से कमजोर भी है और उसका नागपुर के किसी चिकित्सक से इलाज चल रहा था। युवती के पिता का दवा का व्यवसाय बताया जा रहा है।
युवती के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर एक मई को डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आरोपी युवती के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित से आरोपी युवती का बैंक का अकाउंट नंबर लिया और उसके जरिए युवती का पता चलते ही पुलिस की एक टीम दिल्ली से सिवनी के लिए रवाना हुई। मध्य प्रदेश के सिवनी आकर पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस उसे दिल्ली ले आई।
थाना प्रभारी महादेव नागोतिया का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने सिवनी की रहने वाली एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह ऑनलाइन ठगी का मामला है। लड़की ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दिल्ली के किसी व्यक्ति से रेमडेसिविर इंजेक्शन देने के नाम पर 25 हजार रुपये अपने अकाउंट में जमा करा लिए।
इसके बाद उस व्यक्ति ने जब इंजेक्शन मांगा तो उसने फोन ऑफ कर लिया. बार-बार संपर्क करने पर भी उसने ना तो पैसे वापस किए और ना ही इंजेक्शन दिया। इस बात से परेशान होकर उस व्यक्ति ने दिल्ली में FIR दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के सिवनी जिले आई। युवती से पूछताछ की, तलाशी ली और हिरासत में लेकर चली गई।
जानकारी में सामने आया है कि आरोपी युवती के पिता की सिवनी में मेडिकल शॉप है. कोरोना की दूसरी लहर में उसके एक चाचा को कोरोना हुआ तब उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की अहमियत का अंदाजा हुआ. इसके बाद उसने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती ने दिल्ली के 11 लोगों से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के नाम पर करीब 2 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी युवती से 32,400 नकद और बैंक अकाउंट में जमा 1,33,000 रुपये भी जब्त किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर बैठकर ही सोशल मीडिया के जरिए ठगी किया करती थी। आरोप है कि युवती दिल्ली में मरीज के परिजनों से संपर्क करती थी और फिर रेमडेसिविर इंजेक्शन देने की बात करते हुए ऑनलाइन अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेती थी। इसके बाद कॉल का रिप्लाई करना बंद कर देती थी और अपना फोन स्विच ऑफ कर देती थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।