Breaking
18 Dec 2025, Thu

प्रतापगढ़ में श्रीमद भावगत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ 28 से

सिवनी। छपारा के पास केवलारी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ में कतिया समाज के नागेश परिवार के द्वारा उनकी बेटी सुमन नागेश की स्मृति में भागवत पुराण का आयोजन किया गया है जिसमें कथावाचक भगवत भूषण पण्डित श्री उमानंद शास्री महाराज ।श्रीधाम वृन्दावन वाले, के द्वारा दिनांक:- 28 दिसम्बर से 04 जनवरी 2026 तक भागवत पुराण का आयोजन किया गया है। जिसमें  ग्राम-प्रतापगढ़ मैं होना है और प्रतिदिन कथा समय दोपहर 01 बजे से सायं 05 बजे तक होगा।

नागेश परिवार के निज निवास में यह श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे पुराण वाचक पं. श्री उमानंद शास्त्री जी महाराज के मुखारबिंद से आध्यात्मिक कथा का अमृत प्रवाह किया जावेगा। अतः सभी पारिवारिक रिश्तेदार एवं आसपास के पूरे गांव के लोगों को सपरिवार सहित इस मंगलमयी कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित हैं । और इस भागवत पुराण में आकर कथा सुने और पुण्य लाभ अर्जित करें। नागेश परिवार में मालती नागेश विनोद रेखा नागेश द्वारका प्रसाद नागेन्द्र, मोहन-पार्वती, विष्णुप्रमाद-शिवकुमारी माइका प्रतश-म्किी, जितेन्द्र, विजय, दीपक एवं समस्त नागेश परिवार इस भागवत पुराण का आयोजन इन सभी लोगों के सहयोग से होने जा रहा है।

जिसके चलते कार्यक्रम में श्री गणेश पूजन, कलश स्थापना एवं कथा प्रारंभ एवं प्रवचन होंगे। और। प्रतिदिन प्रात:- 09 बजे से संस्कृत परावण के बाद कथा का अध्यात्मिक प्रवाह होंगे और
दिनांक 04 जनवरी 2026 रविवार पूर्व आहुति एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा नागेश परिवार ने इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *