क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

बैंक छुट्टी के दिन खाते से कटे लाखो रुपये, बुजुर्ग पेंशनर की बिगड़ी तबियत

सिवनी। रविवार को बैंक बंद है, और सोमवार को भी इस प्रकार शनिवार से सोमवार तक तीन दिन बैंक के बंद रहने के चलते आज जिले के कई बुजुर्ग पेंशनर्स के खाते से रविवार दोपहर बिना सूचना दिए काफी बड़ी राशि कट जाने से की कई बुजुर्ग जहाँ काफी परेशान हुए वही कई की तबियत बिगड़ गई। अब इसका जिम्मेदार कौन है और बिना सूचना दिए खाते से 40 हजार तो किसी के खाते से 48 हजार रुपए कट जाने का मैसेज जब लोगों के मोबाइल पर आया तो सभी के होश उड़ गए।

सिवनी मुख्यालय समेत केवलारी के कई बुजुर्ग लोगों के मोबाइल में रविवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे के दरमियान उनके खाते में जमा राशि से लगभग 50 हजार  रुपए की राशि कट जाने से बुजुर्ग खासे परेशान हुए। इस संबंध में कई बुजुर्ग लोगों की जहां तबीयत खराब हो गई वहीं परिजनों ने इस बात की भी आशंका व्यक्त की कि कहि आपने किसी को ओटीपी तो नहीं बता दिया। कहीं कोई आपके साथ फ्रॉड तो नहीं हो गया। क्योंकि इस प्रकार की धोखाधड़ी बहुत ज्यादा हो रही है। बिना किसी सूचना के बुजुर्ग पेंशनरों के  खाते में जमा राशि से इतनी बड़ी राशि अचानक कट जाने का मैसेज जैसे ही उन्होंने देखा तो वह अत्यंत विचलित हो उठे।

विगत दो से तीन साल पहले आयकर विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि सभी उपभोक्ताओं के आधार से पैन लिंक होना अनिवार्य है। जिसे विगत 1 वर्ष से एक हजार रुपए  लेट फीस के साथ किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है।

आनन-फानन में कई बुजुर्गों ने सिवनी एसबीआई बैंक में जो कार्यरत कर्मचारी हैं उनको कई बुजुर्गों ने फोन लगाकर इसकी जानकारी लेना चाहा। लेकिन रविवार होने के कारण उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं कुछ बुजुर्गों के पास बैंक कर्मचारियों के नंबर होने पर उन्होंने फोन से जब यह सूचना ली तो उन्हें पता चला कि अभी कई बैंकों में रविवार छुट्टी के दिन भी ऑडिटर द्वारा ऑडिट किया जा रहा है। जिसके चलते पूर्व में बुजुर्ग पेंशनरों को अधिक भुगतान कर दिया गया था उक्त राशि को ब्याज समेत काटा गया है। वही केवलारी के एक पेंशनर गुरु प्रसाद तिवारी के खाते से 48148 रुपए कट गए। रुपए काटने का मैसेज जब उन्होंने रविवार शाम को देखा तो वे काफी चिंतित हुए अपने संबंधित रिश्तेदारों को फोन लगाकर रुपए काटने की बात बताई।

जिसके चलते बैंक में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि इन दोनों बैंक में ऑडिट का कार्य चल रहा है जिसके चलते कई पेंशनरों की राशि कट गई है।
बिना सूचना दिए इतनी बड़ी राशि कट जाने से बुजुर्ग पेंशनरों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस मामले में उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि इस प्रकार की अनियमितताएं, लापरवाही अनुचित है। खाते से किसी भी प्रकार की राशि बिना सूचना के काटना यह भी अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भारी भरकम राशि काटने से कई बुजुर्गों की तबीयत भी खराब हो गई। इसके जिम्मेदार भी इस प्रकार से रुपए काटने वाले की ही बनती है।

पेंशनरों में यह भी बताया कि अगर गलती से पूर्व में पेंशनरों को अगर ज्यादा पैसा दे भी दिया गया है तो उस राशि का ब्याज समेत इस तरीके से काटना पूरी तरह से अनुचित है कृत्य है।  पूर्व में ज्यादा राशि देने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिये।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *