Breaking
8 Dec 2025, Mon

छपारा ब्लाक के खूबसूरत दृश्यों को मोबाइल से खिंचे, फ़ोटो जमा करें, पाए ईनाम

हमारा छपारा सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, छपारा ब्लॉक के दर्शनीय स्थानों की फोटो पर पाए इनाम

छपारा। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन छपारा जिला सिवनी के तत्वावधान में छपारा ब्लॉक की खूबसूरती को मोबाइल से फ़ोटो खिंचकर 25 अगस्त दिन रविवार के शाम 5 बजे तक फ़ोटो प्रिंट कराकर जमा करें और इनाम पाए। श्रेष्ठ तीन पुरुस्कृत फोटो में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय आर्कषक इनाम एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

राजकला फ़ोटो स्टूडियो के संचालक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि फोटो प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम शर्त इस प्रकार से हैं।  फोटो मोबाइल से ही उतारी हो (आवश्कता होने पर फोटो डिटेल देखी जायेगी) छपारा नगर के साथ ही छपारा ब्लॉक के दर्शनीय स्थलों की फोटो फोटो के विषय जैसे-मंदिर, पार्क, डेम, झरना सड़क पुल बैनगंगा नदी प्राचीन इमारातें गढ़ी, प्राकृतिक स्थल आदि हो सकती है।

वहीं फोटोग्राफर सदस्य फोटो प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगें। फोटो 8×12 साइज का हो जिसमें कार्नर में नाम एवं मो. नंबर हो फोटो किस स्थान का है इसका उल्लेख भी हो प्रतियोगिता शुल्क 100 रू. के साथ फोटो जमा करें। फोटो 25 अगस्त दिन रविवार के शाम 5 बजे तक स्वीकार होगी। अधिकृत स्थान में फोटो एवं शुल्क जमा कर पावती प्राप्त करें। फोटो निर्णायकों का निर्णय ही अंतिम मान्य होगा। फोटो 26 अगस्त 2024 श्री कृष्णजन्माष्टमी पर गोल्डन टेंपल में प्रदर्शित होगी एवं उसी दिन रात्रि 09 बजे पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा

25 अगस्त दिन रविवार शाम 5 बजे तक 100 रु. प्रवेश शुल्क के साथ फोटो निम्न स्थान में जमा कर सकते हैं। राजकला स्टुडियो मेन रोड छपारा, अल्का स्टुडियो मेन रोड छपारा, शालू स्टुडियो बस स्टेंड छपारा, इमेज स्टुडियो भीमगढ़ रोड छपारा, अंसारी स्टुडियो भीमगढ़ रोड छपारा, सुमित स्टुडियो संजय कालोनी तिराहा में फ़ोटो जमा कर सकते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार स्थान गोल्डन टेंपल छपारा में आयोजित कार्यक्रम में पुरुस्कार दिया जाएगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *