सिवनी। नवरात्र पर्व के प्रारंभ होने के दूसरे दिन से ही नगर के टैगोर वार्ड में नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में लगे नलों से जल की सप्लाई नहीं होने से परेशान नागरिकों ने शनिवार को सुबह सिवनी से मंडला व बालाघाट जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सुबह जाम लगते ही यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं इस मामले में टैगोर वार्डवासियों का कहना है कि पिछले चार दिनों से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
नागरिकों का कहना है कि नवरात्र पर्व चल रहा है और ऐसे में शासन-प्रशासन इस और जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। टैगोर वार्ड से लगे अन्य वार्ड के वाशिंदों को नल से पानी नहीं मिलने के कारण पानी के लिए दूर दराज क्षेत्रों से पानी लाने मजबूर होना पड़ रहा है।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।