खेल देश धर्म मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

पीजी कॉलेज छात्रा ने ऐसी लगाई मेहंदी,,,

वार्षिकोत्सव सह स्नेह सम्मेलन की हुई शुरुआत
पेंटिंग, मेंहदी, पुष्प सज्जा और रंगोली ने मन मोहा

सिवनी। पीजी काॅलेज और शासकीय विधि महाविद्यालय का संयुक्त वार्षिकोत्सव सह स्नेह सम्मेलन 2024 रूपांकन प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हुआ।जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय और प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग के मार्गदर्शन में पहले दिन रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग और पुष्प सज्जा प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उकेरी गई अपनी रचनाओं से सभी का मन मोह लिया।

जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, प्रभारी प्राचार्य डाॅ एमसी सनोडिया और कार्यक्रम समन्वयक डाॅ अरविंद चौरसिया, संयोजक डाॅ सविता मसीह, डाॅ ज्योत्सना नावकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने श्रैष्ठ चित्र बनाए। प्रतिभागियों ने चित्रों के माध्यम से भारत के सभी क्षेत्रों में हुए सर्वांगीण विकास को दर्शाने का सुंदर प्रयास किया।
इसी तरह, मेहंदी प्रतियोगिता में अठारह विद्यार्थियों ने उत्साह से मेहंदी रचाकर दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में तगड़ी प्रतिस्पर्धा रही।

रंगोली प्रतियोगिता में सात प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर विकसित भारत का जीवंत दृश्य उपस्थित कर दिया। विज्ञान और तकनीकी, कला-साहित्य और सामाजिक तथा सांस्कृतिक विकास और विरासत को चित्रों में उकेरकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
तीन छात्राओं ने पुष्प गुच्छ बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को स्नेह सम्मेलन के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।


मुख्य आयोजन 11 और 12 मार्च को
सह संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और क्रीड़ाधिकारी के सी राउर ने बताया कि वार्षिकोत्सव सह स्नेह सम्मेलन का मुख्य आयोजन 11 और 12 मार्च को आयोजित होगा। दो दिनों के मंचीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।


साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन आज साहित्यिक विधा के तहत प्रश्नमंच, वाद विवाद तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सह संयोजक डॉ ज्योत्सना नावकर तथा प्रोफेसर रचना सक्सेना ने बताया कि साहित्यिक प्रतियोगिताएं शासकीय विधि महाविद्यालय में संपन्न होगी.

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय तथा पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग ने बताया कि सिवनी के माननीय विधायक दिनेश राय मुनमुन स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे । अध्यक्ष और प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से स्नेह सम्मेलन 2024 में उत्साह के साथ सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *