सिवनी (संतोष दुबे)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर में कोतवाली पुलिस को एक आरोपित द्वारा लगभग 7 किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली है। हालांकि आरोपी को मंगलवार 26 दिसंबर की रात्रि में गिरफ्तार किया गया है। वही इस मामले में 27 दिसंबर बुधवार की रात में जब कोतवाली थाना प्रभारी से इस विषय में जानकारी लेना चाहा तो कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि गांजा बड़ी मात्रा में जप्त किया गया है और इसमें एक से अधिक आरोपी है। आरोपित को मंगलवार 26 की रात गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले का खुलासा गुरुवार 28 तारीख को किया जाएगा।
गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद आरोपी पर मामला नहीं बनाए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रश्न चिन्ह लग रहा है जिसे लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है।
इनका कहना है
गांजा की जप्ती और एक से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा की मात्रा ओर कितने आरोपी है, इसका खुलासा प्रेस नोट के माध्यम से गुरुवार को जारी किया जाएगा।
सतीश तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी सिवनी
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।