सिवनी। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिवनी के अधीक्षण अभियंता पीके मिश्रा ने सोमवार को औचक निरीक्षण में गायब मिले एक लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने अरी विद्युत वितरण क्षेत्र के अमले की क्लास लगाकर वसूली में तेजी लाने के साथ ही कई अन्य निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार अरी विद्युत वितरण क्षेत्र अंतर्गत वसूली में भारी लापरवाही व अमले की गफ्लत की लगातार मिल रही शिकायत के चलते एसई पीके मिश्रा सोमवार को कार्यपालन अभियंता एमएल साहू सहित अन्य अफसरों के साथ अरी पहुंचे। उन्होंने एई, लाइन स्टाफ की मीटिंग ली और कई निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में लाइनमैन गोधन लाल अपने क्षेत्र से बिना किसी सूचना के गायब मिला। इसकी पहले से ही अन्य शिकायत मिल रही थीं। इसके चलते एसई श्री मिश्रा ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने जिले भर के अमले को हिदायत दी है कि काम में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एसई के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता एमएल साहू ने आदेश जारी कर निलंबित लाइनमैन का मुख्यालय बरघाट निर्धारित किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।