सिवनी। अर्जीनवीस भवन कलेक्टैड परिसर सिवनी में अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टायपिंग एवं आवेदन शपथ पत्र बनाये जाने वालों को हटाने की मांग की है।
शिकायतकर्ताओ में शशांक शर्मा, अनिल तिवारी, मुकेश शर्मा, राजकिशोर, बलवंत सिंह बघेल, दीपक तिवारी, संजीव दुबे, अशोक चौबे, गोपाल सिंह, नायक आदि ने लिखित शिकायत देते हुए मांग की है कि अर्जीनवीसगणो के बैठक व्यवस्था हेतु कलेक्टैड परिसर सिवनी में अर्जीनवीस भवन बना हुआ है जिसमें हम विधिवत अर्जीनवीस/राजस्व याचिका लेखक का लाइसेंस लेकर कार्य कर रहे है लेकिन अवैध रूप से कलेक्टैड परिसर में फोटो कापी करने वाले कुछ दुकानदारो ने कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं टाईपिंग मशीन रखकर आवेदन, शपथ पत्र तथा अन्य दस्तावेजो को लिखने का कार्य करने लगे है। साथ ही कलेक्टैड परिसर में अन्य लोग भी अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टाईपिंग प्रिंटर तथा टाईपिंग मशीन रखकर आवेदन एवं शपथ पत्र तथा अन्य दस्तावेजो को तैयार कर लिख रहे है। जिससे ग्रामीणजन एवं आम शहरी इनके अनुभवहीन होने से गलत दस्तावेज बनवाने हेतु मजबूर हो गये है। साथ ही निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर उक्त अवैध कार्य कर आमजनो एवं ग्रामीणजनो को ठग रहे है।
शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टाईपिंग करने वाले, टाईपिंग मशीन व्यवसाय करने वाले तथा फोटो कापी दुकानो में होने वाले अवैध टाईपिंग के कार्यों को करने वाले व्यक्तियो पर कार्यवाही कर उन्हे कलेक्टैड परिसर से हटाया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।