गौवंश के आरोपियो ने परिवहन के लिये नया तरीका किया ईज़ाद
पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात्रि जिले के सभी थानो में अधिक से अधिक बल द्वारा सघन रात्रि गश्त करते हुये अपराधियो की धरपकड़ हेतू निर्देशित किया गया था। निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी पी.एस मरावी के दिशा निर्देश से थाना प्रभारी बण्डोल द्वारा गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम दिघोरी से गरठिया के बीच मेन रोड पर एक पुरानी हुंडई कार को रोकने का प्रयास किया गया।
जिस पर कार चालक तेज रफ्तार गाड़ी को लेकर बंडोल की ओर भागने लगा। संदेह की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा दोनो ओर से रोड की घेरा बंदी कर गाड़ी चालक को खतरनाक स्थिति में भागते हुये रात्रि करीब 03 बजे पकड़ा गया।
गाड़ी कार MH31-CM-0412को चैक करने पर उसमें एक ड्रायवर सहित 03 गौवंश जिसमे एक गाय, एक बछड़ा एवं एक बछिया रस्सी से हाथ पैर मुंह बांध कर क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये, गाड़ी चालक आरोपी से पूछने पर गौवंश को अमरवाड़ा से लाकर नये रास्ते से नागपुर कत्लखाना ले जाना बताया एवं अपना नाम अजीज उर्फ कैफ पिता सफीक अंसारी उम्र 23 साल नि. मौमीनपुरा नागपुर का होना बताया। जिसे विधीवत् गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं जप्त वाहन को थाना लाया गया, गौवंश को सुरक्षित गौशाला बीझावाड़ा सिवनी पहुंचाया।
जप्ती – 03 नग गौवंश कीमति 6000/- एवं एक हुंडई एक्सेंट कार MH31-CM-0412
गिरफ्तार आरोपी – अजीज उर्फ कैफ पिता सफीक अंसारी उम्र 23 साल नि. मौमीन पुरा नागपुर
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी उनि दिलीप पंचेश्वर, सउनि. डी. पी. श्रीवात्री, सउनि सुमेरचंदउइके, सउनि अशोक सेन प्र. आर. 69 अमर उइके, प्र. आर. 394 सुखराम कुमरे आर. 444 विश्राम, 539 सतीश, 113 सुधीर, आर.87 राजेश सरयाम सै0-124 सहसलाल व 100 डायल स्टाफ सै0 15 दशराम
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।