सिवनी। सीबीएसई की कक्षा 10वीं के आज घोषित परिणाम में केंद्रीय विद्यालय सिवनी की छात्रा अदित्रि प्रियदर्शी ने 92.6 अंक अर्जित कर पूरे विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया है। अदित्रि को सभी विषयों में विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन) मिला है।
अदित्रि ने बताया कि उसकी सफलता में मम्मी एडवोकेट मंगला शेन्डे का सहयोग और प्रेरणा मिली। बताया कि मम्मी ने पढ़ाने के लिए साल भर से अदालत जाना छोड़ दिया। मम्मी ने मेरा टाइम टेबल बनाया और हमेशा प्रोत्साहित किया। वहीं पापा प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने घर में पठन-पाठन का माहौल बनाकर हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं।
अदित्रि कक्षा 11 वीं में गणित विषय लेकर पढ़ना चाहती है। भविष्य में कैरियर चुनने के सवाल का जवाब देते हुए अदित्रि ने बताया कि मैं अंग्रेजी की प्रोफेसर बनना चाहती हूँ । युवा विद्यार्थियों के लिए संदेश में अदित्रि ने कहा कि कठोर मेहनत, आत्म विश्वास और ईश्वर पर आस्था ही सफलता का मूलमंत्र है।
अदित्रि की पेंटिंग में गहरी रूचि है और उसे जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया गया है। अदित्रि की सफलता पर मम्मी-पापा, छोटे भाई आराध्य, विद्यालय के सभी शिक्षकों और शुभचिंतको ने खुशी जाहिर की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।