क्राइम सिवनी

अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द बण्डोल पुलिस ने की ताबडतोड कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, एसडीओपी सिवनी पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है। थाना बंडोल मे दिनाँक 08/05/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सागर मे मंगली बाई यादव, ग्राम जमुनिया मे सुमेरी प्रजापति और ग्राम बांकी रेशमी धुर्वे अवैध रूप से शराब विक्रय कर रही है।

सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम में सउनि बी. एस. प्रजापति, राजेन्द्र कुमार नागवंशी, प्र. आर ब्रजेन्द्र लोखन्डे को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु आदेशित किया टीम व्दारा स्वतंत्र साक्षियों को हमराह मे लेकर मुखबिर के बताये स्थानो पर घेराबंदी कर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियो को पकडा।

ग्राम सागर में मंगली बाई पति अतरलाल यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम सागर थाना बंडोल के कब्जे से 17 कैन वियर प्रत्येक मे 500 एमएल भरी शीलबंद कीमती 2380/- रूपये तथा 13 पाव मैक डबल नम्बर अंग्रेजी शराब के प्रत्येक में 180 एम0एल0 शराब भरी शीलबंद कीमती 1950/ रूपये एवं 34 पाव देशी प्लेन शराब के प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी शीलबंद कीमती 2210/ रूपये कुल कीमती 6540/ रूपये की अवैध शराब जप्त की गई व ग्राम बांकी में रेशमी पिता रामदेशी धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी ढाना (बांकी) से 13 पाव देशी प्लेन मंदिरा की शराब कीमती 845 रूपये की जाए की गई, ग्राम जमुनिया मे सुमेरी पिता धनपत प्रजापति उम्र 45 साल निवासी जमुनिया के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब जप्त कर तीनो आरोपियो का क्रत्य म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियो में (1) सुमेरी पिता धनपत प्रजापति उम्र 45 साल निवासी जमुनिया, (2) मंगली बाई पति अतरलाल यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम सागर थाना बंडोल, (3) रेशमी पिता रामदेशी उम्र 35 वर्ष निवासी ढाना (बांकी) थाना बंडोल ।

जप्ती -17 कैन वियर कीमती 2380/ रूपये तथा 13 पाव मैक डबल नम्बर 1 अंग्रेजी शराब कीमती 1950/- रूपये एवं 47 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3055/- रूपये,05, लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती – 500 रूपये।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति, सउनि राजेन्द्र कुमार नागवंशी, प्र. आर. ब्रजेन्द्र लोखन्डे का रहा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *