क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की मौत मृतक की पत्नी को अनुकंपा नौकरी दिलाए जाने की उठी मांग

सिवनी/केवलारी। दिनांक 20 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी केवलारी डिवीजन क्षेत्र में आउटसोर्स कंपनी के द्वारा नियुक्त कर्मचारी पूनम राहंगडाले के करंट लगने से मौत हो गई। घटी दुखद घटना को लेकर लोगों में भ्रम था कि बिजली विभाग का रेगुलर कर्मचारी है ,बाद में पता चला कि प्राइवेट कंपनी में 10 हजार पांच सौ रुपए मासिक मानदेय पर पिछले 8 वर्षों से काम कर रहा था।

पूनम रंहागडाले पिता झामेंद्र राहांगडाले निवासी अर्जुन नाला वार्ड नंबर 2 कटंगी जिला बालाघाट वर्ष 2015-16 से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दस हजार पांच सो रूपया मानदेय में बिजली कर्मचारीयो के साथ काम कर रहा था। इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का दोपहर केवलारी आगमन हुआ था। जिसे लेकर नगर के चारों ओर चहलकदमी का माहौल था सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास सर्विस लाइन सुधारने के लिए वार्ड नंबर 14 रेलवे लाइन के आगे कार्य करने के लिए पूनम खम्मा में चढ़ा हुआ था और अचानक करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया साथियों ने तत्काल सिविल हॉस्पिटल लेकर गए चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।सिवनी हास्पीटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया।

24 वर्ष पत्नी और दो बर्षीय पुत्री हुयी अनाथ पुनम राहांगडाले की मृत्यु उपरांत सामने जो सच्चाई आयी है वह आत्मा का झकझोर देती है। पहला तो यह है कि प्राइवेट कंपनी मैं काम करते हुए अपने परिवार को पाल रहा था मृतक की मृत्यु के बाद परिवार के जीवन पर जीने का संकट सामने दिखाई देने लगा 24 बर्षीय नवविवाहिता पत्नी अपनी 2 वर्षीय पुत्री के साथ पिछले 2 दिनों से भयभीत और गमगीन होकर अभागे जीवन में रूदन कर रही है।
समर्पित भाव से बिजली विभाग में सेवा दे रहे पूनम राहंगडाले की मौत से नगरवासियों को भी गहरा धक्का लगा है।मृतक की पत्नी और पुत्री के भविष्य को लेकर के स्थानीय समाजसेवियों ने बिजली विभाग में दिव्या राहंगडाले को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।

लापरवाह बिजली अधिकारी पर कार्यवाही की मांग – वही नागरिकों ने मांग की है कि इस मामले में बिजली अधिकारी अगर दोषी हैं तो इसकी सूक्ष्म जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *