सिवनी। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने अम्बेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर एसडीएम सिवनी सुश्री मेघा शर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कुरई ब्लॉक में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंबेडकर जयंती – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वधान में आज दिनांक 14/04/2023 को विकासखंड कुरई जिला सिवनी में जनपद सभागृह में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती मनाई गई। मुख्य अथिति के रूप में जनपद पंचायत कुरई के अध्यक्ष लोचनसिंह मर्सकोले वह सुनील मार्वे जी जनपद पंचायत कुरई जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक नवांकुर प्रतिनिधि मेंटर्स एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं व ब्लॉक कुरई के समस्त प्रस्फुटन समितियां उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुवात अंबेडकर की प्रतिमा में माला अर्पण कर किया गया। जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा समाज के लिए गए कार्य की विस्तृत जानकारी दी।विकासखंड समन्वयक द्वारा आज के कार्यक्रम का उद्देश एवं अतिथि परिचय दिया जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मार्सकोल ने अंबेडकर जी के समस्त संघर्ष उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनके बलिदान के बारे में बताया और सुभाष चन्ददौरे के द्वारा बताया गया कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत है उसे जीवन में उतारना चाहिए विकास खंड समन्वयक द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम के अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिनिधि विशाल नागवंशी, पप्पू गूंजकार अविनाश अहरवाल,सुषमा ठाकुर सबा तरन्नुम,कमल किशोर शर्मा, शिवकुमारी बरमैया विजेंद्र पांडे शुभम रामटेके जीनत कौसर, यास्मीन कुरैशी, मुकेश डहरवाल का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।