Breaking
15 Oct 2025, Wed

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने आज किया काम बंद हड़ताल

सिवनी। शासकीय / स्वशासी चिकित्सक महासंघ के तत्वावधान में शुक्रवार को तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला चिकित्सालय सिवनी के समस्त चिकित्सक कामबंद हड़ताल में सम्मिलित हुये। जिले के समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ चिकित्सक प्रातः 8.00 बजे अपनी-अपनी स्वास्थ्य संस्था प्रागंण में कामबंद हडताल में उपस्थित होकर समर्थन में उपस्थित रहे।

जिला शाखा सिवनी के डॉ. श्रीकृष्णा सिरोठिया, अध्यक्ष शासकीय / स्वशासी महासंघ को प्रातः 11:30 पर महासंघ प्रदेश के पदाधिकारियों से सूचना प्राप्त हुई कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जॉन रिकॉर्ड डीएसीपी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाजी पर एक हाई पावर कमेटी आज ही गठित करने का निर्देश दिया है। जिसे एक निश्चित समय सीमा में निर्णय लेने को आदेशित किया गया है।

प्रांतीय महासंघ एवं शासन के साथ चर्चा उपरात आंदोलन स्थगित हुआ है। प्रांतीय महासंघ से दिये गये निर्देश पर जिला शाखा सिवनी द्वारा अपनी कामबंद हड़ताल स्थगित की जाकर अपनी पदस्थापना पर समस्त चिकित्सकों द्वारा उपस्थिती दी गई।

डॉ. श्रीकृष्णा सिरोठिया, अध्यक्ष शासकीय / स्वशासी महासघ जिला शाखा द्वारा जानकारी दी गई है कि

दिये गए अश्वासन दिवसों में 03 सूत्रीय मांगों का निराकरण नही किये जाने की स्थिती में पुनः आंदोलन प्रारंभ कर दिया जावेगा।

आज कामबंद हड़ताल में जिले के चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ० श्रीकृष्णा सुरोठिया की उपस्थिति में डॉ. दीपक अग्निहोत्री, डॉ. पुरूषोत्तम सूर्या, डॉ. टीकाराम बादे, डॉ. योगेश अग्रवाल, डॉ. लोकेश चौहान डॉ. पवन राहगडाले डॉ. प्रसून श्रीवास्तव डॉ. अभय सोनी, डॉ. प्रदीप ठाकुर, डॉ. राजेश्वरी कुशराम डॉ. ज्योति झारिया, डॉ. चेतना बांदे, डॉ. रितु तरवरे डॉ. शिल्या सहलाम, डॉ. संचिता उइके, डॉ. महेन्द्र ओगारे, डॉ. नरेन्द्रनाथ नामदेव, डॉ. अभिषेक रायकवार, डॉ. श्रीकात मेश्राम, डॉ. रामजनम प्रसाद, डॉ. राकेश ठाकरे, डॉ अशित मसूलकर, डॉ हर्षित कोरी. डॉ. हर्षित, डॉ. पुरुषोत्तम डहेरिया, उपस्थित हुऐ।

हुआ गठन

संरक्षक डॉ. दीपक अग्निहोत्री, अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्णा सुरोठिया, उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक रायकवार, डॉ. चेतना बान्द्रे, सचिव डॉ. योगेश अग्रवाल, सहसचिव डॉ. विनोद दहायत, डॉ. ज्योति झारिया, डॉ. तामसिंह इनवाती, डॉ. राकेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष डॉ. लोकेश चौहान

कार्यकारिणी सदस्य डॉ. टीकाराम बांद्रे, जिला चिकित्सालय सिवनी, डॉ. ऊषा श्री पांडे (बी.एम.ओ. बरघाट), डॉ. रामजनम प्रसाद (बी.एम.ओ. धनौरा), डॉ. भारती सोनकेसरिया (बी.एम.ओ. घंसौर), डॉ. बलराम सोलंकी (बी.एम.ओ. लखनादौन), डॉ. ए.के. लाकरा (बी.एम.ओ. केवलारी) डॉ. राजेन्द्र गोपालगंज, कुमार डॉ. राजनीता बघेल, जिला चिकित्सालय सिवनी डॉ. श्रीकांत मेश्राम कुरई

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *