छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। इतिहास रचने वाली कोयलाँचल में रहने वाली बेटी शिवानी पवार का देश में नहीं प्रदेश में भी सम्मान हो इस प्रकार की इच्छा परिजनों के साथ स्थानीय जनों की है परिजनों सहित स्थानीय जनों का ऐसा मानना है कि इस स्तर पर जा इतिहास रचना छोटी नहीं बहुत बड़ी बात है यदि सम्मान होता है तो बेटी का हौसला बढ़ेगा जो फाइनल जीतने में काम आ सकता है। सनद रहे कि कुमारी शिवानी का बचपन कोयलांचल की नगरी पालाचौरई बस्ती में व्यतीत हुआ शिवानी पवार कांग्रेस एवं इंटक नेता रवि पवार की भांजी है जो उमरेठ के राखीढ़ाना की निवासी है किंतु पढ़ाई के साथ अपने इस कार्य को भी करते रहे।
एसएसबी में लगी नौकरी
पढ़ाई के पश्चात शिवानी पवार की एसएसबी (शस्त्र सुरक्षा बल) में नौकरी लगी नौकरी लगने के पश्चात ज्वाइन कर दिल्ली में रहने लगी एवं नौकरी करने लगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती में लिया भाग
शिवानी पवार नौकरी करने के बाद भी सर्बिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ली एवं फाइनल तक पहुंची।
सेमीफाइनल में विजई हुई शिवानी अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती में भाग ले क्षेत्र की बेटी शिवानी पवार फाइनल तक तो पहुंच गई किंतु भले ही शिवानी फाइनल में हार गई किंतु फाइनल में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ किंतु सेमीफाइनल में विजई होने पर जो उन्हें सिल्वर मेडल मिला वही बहुत बड़ी बात है इस बात पर क्षेत्र सहित जिला प्रदेश एवं समूचा देश गर्व करेगा इन्हीं बातों पर देश एवं प्रदेश में गर्मजोशी के साथ स्वागत होना चाहिए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।