सिवनी। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर भगवत सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में सिवनी पुलिस गुम मोबाइल वापस दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है।
जिला साइबर सेल द्वारा जिले के ऐसे नागरिकों से जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए हैं उनके आवेदन पत्र थाना व कार्यालय से प्राप्त हुए और उन आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए 72 गुम मोबाइल को सर्च कर बरामद किया गया। यह सभी मोबाइल एंड्राइड है जिनके बाजार में कीमत लगभग 10,00,000/-रुपये (दस लाख रुपये) हैं। जिन व्यक्तियों को यह गुम मोबाइल मिले थे, वह उसे स्वयं चला रहे थे, जिन से सीधा संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें समझाइश देकर मोबाइल फोन को जिले के थानों एवं साइबर सेल में जमा करवाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर भगवत सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक की उपस्तिथि में आज दिनांक 18/06/2021 को पुलिस कण्ट्रोल रूम सिवनी में सभी मोबाइलों को उनके धारकों को सौंपा गया, जिससे कुल 72 लोग लाभान्वित हुए।
सराहनीय कार्य :- उपरोक्त कार्य को सफलतापूर्वक करवाने में साइबर सेल के उनि आशीष खोब्रागडे, कार्यवाहक सउनि देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक अजय बघेल, महिला आरक्षक पुष्पा बघेल, आरक्षक विनय चौरिया का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।