सिवनी। केवलारी में शुक्रवार की दोपहर जीप की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया।
घटना के बाद जीप लेकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी निवासी रामनारायण चौरसिया (60) अपनी पत्नी गोदवरी (55) को बाइक से लेकर कहीं जा रहे थे। जब वे बाइक में पेट्रोल भराकर मेन रोड तरफ आए ही थे कि जीप क्रमांक एमएच 40 सीएम 1987 ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों घायल हो गए जिन्हें केवलारी अस्पताल लाया गया जहां गोदावरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गोदावरी के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

