Breaking
1 Dec 2025, Mon

8 पेटी देशी मसाला शराब, कार, एक आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी  राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी.शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 29-30/03/2024 को दरमियानी रात्री मे अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुएँ तत्काल टीम का गठन कर ग्राम नांदनी बिहिरिया रोड मे मुखबिर सूचना से प्राप्त हुलिया के आधार पर सफेद रंग की हुंडई i10 कार क्रं. MP-22-CA-8271 को रोककर चैक किया गया जिसमे कुछ चौकोर खाकी रंग की पेटियां रखी पायी गयी, जिसको खुलवाकर चेक करने पर 08 पेटी देशी मसाला शराब कीमती करीबन 40,000 रू. मिली वाहन चालक संजय उर्फ मोंटू पिता शिवशंकर बघेल उम्र 25 साल निवासी जमुनिया (बिहरिया) थाना बंडोल व्दारा hundai i10 कार क्रं. MP-22-CA-8271 मे अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर मोके पर आरोपी से उक्त शराब, व कार क्रं. MP-22-CA-8271 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया व जैल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओ पर विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपीः- (1) संजय उर्फ मोंटू पिता शिवशंकर बघेल उम्र 25 साल निवासी जमुनिया (बिहरिया) .थाना बंडोल

जप्तिः- 1.08 पेटी देशी मसाला शराब कीमती 40000/- रू. 2. हुंडई 110 कार क्रं. MP-22-CA-8271 (कीमती करीब 05 लाख)

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सउनि मयाराम धुर्वे, प्र. आर. अमरलाल उईके प्र.आर. बालमुकुन्द बघेल, आर. सतीश पाल, राकेश मार्को, राजेश सरयाम, सै. नोलीराम सैयाम।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *