सिवनी। जिले के किंदरई थाना क्षेत्र के पाटन व खुदरी गांव के बीच घाटी में सड़क हादसे में आटो में सवार 17 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे सगाई कार्यक्रम में. शामिल होने कुछ लोग एक आटो वाहन में सवार होकर खुदरी गांव जा रहे थे।
जब ये लोग खुदरी घाट पर पहुंचे तो आटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 17 लोग घायल हो है। हादसे का कारण आटों में क्षमता से अधिक सवारी होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर 108 वाहन की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत का कहना है कि आटो पलटने की जानकारी मिली थी। घायलों को अस्पताल लाया गया है। घायलों में बंदना ककोडिया (14), रेखा ककोडिया (35), नेहा कुर्राम (16), अक्षय ककोडिया (12), रामा बाई उइके (50), बैजंती मर्रापा (35), रश्मि ककोडिया (70), विनीता माली (35), हीरो बाई ककोडिया (42), बसंती बरकड़े (62), सियाबाई कुर्राम (50), सुंदर कुर्राम (15), रेवती बाई (55), ज्ञानवती उइके (41), देवकी बाई (50), इतिनिया बाई (45), सोमवाई बरकड़े (50) शामिल हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।