सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा मादक पदार्थों के विक्रय एवं उनकी रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। इस आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारुल शर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली की एक पुलिस टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं उसकी रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुने थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 4 प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 08 किलो 700 ग्राम गांजा एवं एक वैगर आर वाहन को जप्त किया गया है। जप्त गांजा एवं वैगन आर गाड़ी की कुल कीमत 187000 है।
प्रकरण क्रमांक 01- 15 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक महिला बैग में गांजा लेकर धने के लिये रेलवे स्टेशन के पारा नागपुर क्रासिंग गंज वार्ड के पास खड़ी है। सूचना पर मय महिला बल के मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर महिला की विधिवत चैकिंग करने पर उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15000 रू का जप्त किया गया। महिला के विरुद्ध पा कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 135/23 पारा 08.20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी महिला श्रीमति वैजनी रैकवार पति स्व संजय रेकवार उम्र 28 साल निवासी शारदा चौक गंगासागर रोड गढ़ा फाटक जबलपुर जप्त सामग्री 1 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15000 रुपये
प्रकरण क्रमांक 02 – 15 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति वेगन आर क्रमांक एमपी20सीए3741 में गांजा लेकर सिवनी विदवा रोड बिल के पास आ रहा है। सूचना पर पुलिस बल ने दुबारा घेराबंदी कर आर एवं उसमें बैठे व्यक्ति से विधिवत तलाशी लेने पर व्यक्ति के करने से 3 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 35000 रु० का मिला। आरोपी के कब्जे से एक वेगर और सांक एमपी20सी03741 गाड़ी कीमत लगभग 100000 रू० एवं 3 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध याना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 136/23 धारा 08, 20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी शेखर पिता अशी सजकर उम्र 40 साल निवासी सिधी कैम्प पुलिस चौकी काबाडा हनुमानताल जबलपुर। जप्त सामग्री में – 3 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती सगभग 35000 एक वेगर आर क्रमांक एमपी 20सीए3741 गाड़ी कीमती लगभग 100000 रु०
प्रकरण क्रमांक – 03 16 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति ब्रिज के नीचे बायपास रोड के पास गांजा लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 25000 रू0 मिला। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 137/23 धारा 08.20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफ्तार आरोपितों में – अजीत पिता शिवकुमार सोनकर उम्र 36 साल निवासी बडी ओमती भरतीपुर जबलपुर जप्त सामग्री – 2 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 25000 रू०
प्रकरण क्रमांक 04 – 16 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक महिला गहलोद भवन के पास बारापत्थर सिवनी में अपने पास गांजा लेकर खड़ी है। सूचना पर पुलिस बल एवं महिला बल के द्वारा घेराबंदी उक्त महिला की विधिवत तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 12000 रू० का मिला। आरोपी महिला के विरुद्ध थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 138/23 धारा 08, 20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफ्तार आरोपितों में – अल्का पिता बिलई मलिक उम्र 32 साल निवासी संजय नगर झंडा चौक आधारताल जबलपुर जप्त सामग्री 1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 12000 रू० –
सराहनीय कार्य – निरीक्षक एमडी नागोतिया, उनि सतीश उइके, उनि श्रीचंद मरावी, सउनि संतोष बेन, सउनि विश्वरंजन रघुवंशी, सउनि संजय यादव, प्रधान आरक्षक सुन्दर श्याम, आत्माराम, आरक्षक नीतेश, महेन्द्र पटेल, शिवम बघेल, अमित रघुवंशी, महिला आरक्षक फरहीन, महिमा का कार्य सराहनीय रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।