सिवनी। जिले में चल रहे जुआ सटटा शराब के खिलाफ कार्यवाही हेतु वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारूल शर्मा के द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए। जो दिनांक 11/02/23 को थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी महादेव नागोतिया को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि हडडी गोदाम बड़ा खेत नाले के किनारे कुछ लोग 52 ताश के पत्तो पर रूपया पैसा का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे है। कि सूचना पर टीम गठित कर घेराबंदी कर जुआ फड पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें 04 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई जिनकी विधिवत कार्यवाही उपरांत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 118/23 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपितो में 01. सलीम खान पिता शहीद खान नि. घसवारी मोहल्ला सिवनी 02. नसीम खान पिता कलीम खान नि. जनता नगर डूंडासिवनी 03. शब्बीर उर्फ बाबू खान पिता अलीम खान नि. हडडी गोदाम सिवनी 04. अब्दुल मुकीद पिता अब्दुल अजीम नि. टिग्गा मोहल्ला सिवनी
जप्ती :- 10,600/- रूपये व मोबाईल :- 03 मोबाईल फोन
महामाया वार्ड
फिर मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की महामाया वार्ड के पीछे सिवनी कुछ लोग 52 ताश के पत्ते पर रूपये लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे है कि सूचना पर टीम गठित कर घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनकी विधिवत कार्यवाही उपरांत थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 119/23 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवचेना में लिया गया।
नाम आरोपी 01 घनश्याम चौहान पिता दिलीप चौहान निवासी महामाया वार्ड सिवनी 02. शिवनंदन यादव पिता किशोरी लाल यादव निवासी दुर्गानगर महामाया वार्ड सिवनी 03. रामेन्द्रसिंह राजपूत पिता शिवलखन राजपूत नि. महामाया वार्ड सिवनी 04. मनोज पिता रामचंद उदासी नि. सिंधीकालोनी सिवनी 05 शिवनारायण पिता रूपराम ठाकुर नि. परतापुर रोड सिवनी ।
जप्ती रकम :- 01. नगद 22300/- रूपये. 02. दो मोटर साइकिल, पांच मोबाईल फोन
सरहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, प्रआर 381 आत्माराम सिमोनिया, प्रआर 169 सुरेश सोनी, आर. 262 नीतेश 134अमित 343 अभिषेक, 553 शिवम 515 गुलाब 749 राजेन्द्र राजपूत 753 महेन्द्र, म. आर 616 फरहीन आरक्षक चालक 247 इरफान।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।