https://youtu.be/5F1XnRzKFbU
सिवनी। कोतवाली थाना अंतर्गत द्वारकानगर गली नम्बर एक निवासी 29 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने एक कथित डॉक्टर पर गलत इलाज करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। मंगलवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारकानगर गली नंबर 1 चक्की के बाजू में रहने वाली प्रियंका विश्वकर्मा (29) की तबीयत और रविवार को खराब हुई प्रियंका के पैर में दर्द होने पर वह जांच कराने के लिए नगर के काली चौक स्थित एक कथित झोलाछाप डॉक्टर के पास उपचार कराने पहुंची। दवाओं का सेवन करने के बाद प्रियंका की तबीयत खराब होने लगी। घबराहट बेचैनी बढ़ने पर व ज्यादा तबीयत खराब होने पर परिजनों ने सोमवार को उक्त कथित डॉक्टर से बात कर उनके क्लीनिक लेकर पहुंचे जहां उन्होंने उसे देखते ही नगर के बड़े निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। जहां परिजन सबसे पहले जठार हॉस्पिटल व जिंदल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
परिजन सोमवार को दोपहर जब दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच कर प्रियंका के मौत की पुष्टि कर दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
निजी स्कूल में थी शिक्षिका – प्रियंका विश्वकर्मा पिछले लगभग आठ सालों से विभिन्न निजी स्कूलों से जुड़कर छात्र छात्राओं को पढ़ाने का कार्य कराती रही। वर्तमान में वह मरझोर रोड स्थित निजी स्कूल विद्या भूमि स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। शिक्षिका की अचानक हुई मौत से जहां परिजनों में शोक व्याप्त है। वही स्कूल के स्टॉप में भी दुख का वातावरण छा गया है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।