सिवनी

झिंझरई साख समिति लेम्प गठन की सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय मर्या बैंक सिवनी की कार्यवाही

सिवनी। जिले 170 किलोमीटर सुदूर 2 माई 2011 को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव कृषि सुभाष जैन के आदेश पर गेहू, धान खरीदी केंद्र खोला गया है और 19 ग्राम के सेंटर ग्राम में सोसायटी लेम्प्स खोलने किसानों ने निरंतर शासन प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया वही कुछ लोगो के ब्यक्तिगत स्वार्थ वर्चस्व के लिए झिंझरई केंद्र को बदनाम करने या दूसरे ग्राम ले जाने के उत्पाद करते रहते है। जिस पर किसानों ने 2016 में जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन तक आपत्ति दर्ज कराते हुए लेख किया कि 19 ग्राम के सेंटर ग्राम झिंझरई में ही सोसायटी साख समिति लेम्प्स, गोदाम, बनाई जाए। किसानों को सुविधा हो, अन्य जगह न बनाया जाये। दूसरी जगह पर किसानों को आपत्ति है। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सिवनी के पत्र क्रमक/फिल्ड/शिका/2020/1627 दिनाक 24/12/2020 में लेख किया गया केदारपुर के लेम्प्स प्राबन्धक डी पी गिरयाम को की उपसंचालक किसान कल्याण सिवनी पत्र टी/5/शि/2020-21/5097 दिनाक 20/8/20,और उपयुक्त सहकारिता पत्र क्र उ प यु/पंजीयन/20/1095 सिवनी दिनाक 18/8/20 एवं बैंक का पत्र क्रमांक बिपणन/खाद बिज/2019/1329 दिनाँक 7/11/19 और उपयुक्त सहकारिता सिवनी पंजी/20/1665/ दिनाक 21/12/2020 के अनुसार सम्बन्ध में गिरयाम के द्वारा किसानों के हित में कार्यवाही करने जानकारी नही देने पर पुनः झिंझरई में नई साख समिति सोसायटी लेम्प्स गठन का पैक्स आम सभा का प्रस्ताव पास कर माँगा गया। वही केदारपुर प्रन्धक डीपी गिरयाम के द्वारा सेंटर ग्राम झिंझरई के 10 किलोमिटर के आसपास के 19 ग्राम झिंझरई, ब्यौहारी, खुर्शीपर, सेलुआ, छापाल, झुरकी, सिगंपुरी, निचली, डुगरिया, गंगपुर, दमपुरी, पिपरिया, बुधेरा, सेलवाड़ा, पददीकोना, पथरिया, धनवाही, टिकरिया, डोकरकुही के प्रस्तावित ग्रामो में सदस्यों की संख्या कुल1207 और लगभग 50,000 हेक्टेयर रकवा वही समिति के सदस्यों पर 31 मार्च 20 पर ऋण ब्याज सहित 385.32 लाख रूपये वही नवीन समिति से प्रथक केदारपुर समिति की स्तिथि केदारपुर से 10 किलोमीटर चारो और कुल ग्राम 53 ग्रामो के नाम केदारपुर, किंद्रई, बिजौरी, कटिया, तिन्दुआ, हिरनभटा, बक्शी, पलतेरा, राजबाड़ा, अमखोह, मछरिया, ख़मदेहि, पिपरिया, मशुरभवरी, भिलाई, मोहगांव, पनवासा, ककर्ताला, सालीबाडा, झुरकी देवरी, बम्हनी, सिंगारपुर, दवाझिर, खुदरी, सिगंपुरी पाटन, देवरी, गोता, झुमका, पाटन, केवलारी, कुकरा, कूकरी, जमुनपानी, राजगढ़, गाढ़ी, फुलेरा, सुदामपुर, कुसमी, अनडीया, मकरधा, चौराई, पुटराई, बूढ़ना, चीनगा,
मढ़ाई, हर्राटीकुर, कुडोपार् , गोकल, पौड़ी, कारीधुन, बरेली, चारगाओ, उमरडीह, केदारपुर समिति के शेष सदस्य संख्या 2857 केदारपुर शेष समिति का रकवा 75,000 हेक्टेयर और केदारपुर समिति का शेष बचे सदस्यों पर कुल ब्याज सहित ऋण 427.18 लाख रूपये मार्च 20 की स्तिथि में वही केदारपुर का परी क्षेत्र बड़ा है। अलग अलग समिति से काम का बोझ कम होगा किसानों को समय पर काम होंगे खाद, बीज, उर्बरक, किसान क्रेडिट कार्ड, कर्ज लेना और देना दोनों आसान होंगे। किसानों की तरक्की मध्यप्रदेश शासन के अनुरूप होगी वही क्षेत्रीय किसान इस कार्यवाही से खुश है और पुनः जल्द से जल्द झिंझरई में नई साख समिति बनाकर किसानों को लाभ देने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *