देश मध्य प्रदेश सिवनी

हर किसी ने मनाया आजादी का जश्न, जगह-जगह लहराया आन-बान-शान से तिरंगा

https://youtu.be/F-teSqOKgSQ

https://youtu.be/IZX7bj1_BC4

सिवनी। सम्पूर्ण देश के साथ ही सिवनी जिलें में भी 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास से किया गया। बारिश के बीच स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े।

इस अवसर पर सांसद, विधायक सिवनी, विधायक केवलारी, जिला पंचयत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पुलिस बैड की लयबध्द ध्वनि में प्लाटून कमांडर सुनील नागवंशी के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग तथा वन विभाग तथा महाविद्यालय स्कूलों के एनसीसी एवं स्काउट गाईड दलों के द्वारा कदम-तालबध्द मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सभी प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया।

इसी क्रम में शैक्षणिक संस्थानों के देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरकलॉ की छात्राओं द्वारा रस्सी के माध्यम से मलखम की विभिन्न कलाओं ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा परेड प्रस्तुतिकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला पुलिस सिवनी, वन विभाग एवं जेल विभाग के दल को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एमएलबी स्कूल सिवनी को प्रथम, उदय पब्लिक स्कूल को द्वितीय तथा कन्या मठ स्कूल सिवनी को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय सिवनी में
श्री शशि मिश्रा ने फहराया तिरंगा
EPES HS JAITPURKALA की छात्राओं द्वारा रोप मलखंब प्रदर्शन स्टेडियम ग्राउंड सिवनी
जनशिक्षा केंद्र झिंझरई प्राचार्य सुमेरी लाल धुर्वे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सेवा के लिए सम्मानित

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *