सिवनी। बीते 2 दिनों से मौसम में हुए बदलाव वह गरज चमक के साथ हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शनिवार को विकासखंड केवलारी के एक गांव में एक 18 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली से जहां मौत हो गई वहीं रविवार को छपारा के एक गांव में आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत और 2 लोग घायल हुए हैं। वही भोमा कटिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। रविवार को विकासखण्ड छपारा समीपस्थ बिहिरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
रविवार को करीब 2 बजे शेख अख्तर अंसारी (44) अपने बेटे यासीन (18) के साथ घर की बाड़ी में सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां अचानक आकाशिय बिजली गिरने से अख्तर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा यासीन अंसारी को मुंह पर व हसीना अंसारी (38) घायल हो गई। मौके पर छपारा 108 के ईएमटी प्रतुल श्रीवास्तव और पायलट राजा डेहरिया ने पहुंचकर रास्ते में इलाज करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में भर्ती कराया।
इसी प्रकार शनिवार को अचानक मौसम की रुख बदल गया और तेज बारिश जिला मुख्यालय सहित विभिन्न इलाकों में हुई। इस बारिश से जहां मौसम काफी हद तक ठंडा हो गया वहीं घंसौर और केवलारी में बिजली गिरने की घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।
घंसौर, केवलारी में गिरी गाज – आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं हुई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। पहली घटना केवलारी क्षेत्र में हुई केवलारी से सिवनी रोड में समीपस्थ ग्राम हरवंशपुरी निवासी श्याम यादव के पुत्र हिमांशु (18) दोपहर के लगभग तीन बजे चरने गई अपनी गाय को बांधकर अंदर जा ही रहा था कि जोरदार गर्जना के साथ हिमांशु के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई जिससे हिमांशु बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पिता श्याम यादव व पड़ोसी तत्काल केवलारी सिविल हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घंसौर थाना अंतर्गत पटरी गांव में घर के किनारे स्कूल में और के पेड़ मे बिजली गिरी जिससे दो व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से घंसौर अस्पताल पहुंचाया गया है।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।