सिवनी। बरघाट थाना अंतर्गत धारना कला गांव में कई युवाओं के साथ नेटवर्किंग कंपनी द्वारा थर्डपार्टी एप के माध्यम से राशि निवेश कराई गई. कुछ लोगों को कंपनी ने मुनाफे के तौर पर रकम लौटाई, लेकिन जब कंपनी में कई लोगों ने एक साथ बड़ी रकम निवेश की तो कंपनी ने पैसे लौटाना बंद कर दिया।
सिवनी के बरघाट में थर्डपार्टी एप जीएसए ग्लोबल सी फुडस एलियन नेटवर्किंग कम्पनी द्वारा कई युवाओं के साथ झींगा पालन में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा व्हाट्सएप पर एप की लिंक भेज कर युवाओं से रुपए दोगुना करने दावा किया। इस झांसे में आकर बरघाट क्षेत्र के कई युवाओं ने एप के माध्यम से अपने लाखों रुपए निवेश कर दिए. कंपनी ने पहले कुछ लोगों को मुनाफा दिया, लेकिन अब कई युवाओं को उनके द्वारा निवेश की गई रकम वापिस नहीं मिल रही है.
एप से विथड्राल भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहां है. जिसके बाद कई युवाओं ने सिवनी एसपी के पास पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की है. वहीं, एसपी रामजी श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश बरघाट थाने की पुलिस को दे दिए हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।